भोपाल।दिल्ली धरना को लेकर कांग्रेस ने स्पेशल ट्रैन चलाई।जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा की माने तो मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतत्व दिल्ली धरना ऐतिहासिक होगा। जिसमें
पचास हजार कार्यकर्त्ता दिल्ली जाएंगे।
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने आज पत्रकारों से चर्चा की जिसमे दिल्ली धरने के साथ कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।" alt="" aria-hidden="true" />
हरदा, खंडवा,विदिशा और होशंगाबाद होते हुए 13 दिसम्बर को शाम 4 बजे ट्रेन होगी रवाना।
इलेक्ट्रिक वाहन का प्रचलन बढ़े, और मध्यप्रदेश में दिल्ली जैसी स्थिति न बने।
इसको लेकर सरकार के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद में रियायत दी जायेगी।
कैबिनेट आएगा रियायत देने का मसौदा।
प्रदेश के प्रत्येक विश्वविद्यालय में गांधी शोध पीठ की होगी स्थापना।
गांधी के दर्शन पर युवा शोध कर सके इसके लिए सरकार ने लिया फैसला।
पत्रकार भवन तोड़ने पर बोले मन्त्री...
कोर्ट ने पत्रकारों की समितियों की अपील ख़ारिज कर दी थी।
जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।पत्रकार भवन जर्जर हो रहा था इसलिए यह कार्रवाई की गई,
पत्रकार भवन तो तोड़कर पत्रकारों के लिए सर्व सुविधा युक्त भवन बनाया जायेगा।
शिवराज सिंग के धरने पर बोले जनसंपर्क मंत्री.....
सौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।
मनुआभान टेकरी के आरोपी के हमारी सरकार ने जल्द से पकड़ लिया था।
अगर धरना देना है तो दिल्ली में जाकर धरना दे।
उन्हीं के समय केंद्र ने रिपोर्ट जारी की थी, कि मध्यप्रदेश महिला अपराध में नंबर थे।
जीतू सोनी के खिलाफ हो रही कार्रवाई से शिवराज सिंह परेशान हो रहे हैं।
*पिछले 15 साल से सम्बन्ध थे...
अब उसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो शिवराज सिंह परेशान हो रहे है।