इंदौर टूरिज्म फेस्ट में 8 दिसम्बर को विंटेज कार रैली का आयोजन
इंदौर टूरिज्म फेस्ट में दिखेंगे विंटेज कार के रंग

 


इंदौर।इंदौर टूरिज्म फेस्ट में 8 दिसम्बर को विंटेज कार रैली का आयोजनकिया जा रहा है।


 इंदौर टूरिज्म प्रोमोशन काउंसिल के अंतर्गत आयोजित " alt="" aria-hidden="true" />" alt="" aria-hidden="true" />यह रैली राजीव गांधी चौराहा से दोपहर 3 बजे प्रांरभ होगी। यह रैली बीआरटीएस रोड से होते हुए निरंजनपुर पहुंचेगी। वहां से वापस राजीव गांधी चौराहा आयेगी। इसमें कार, जीप के ऐसे विंटेज मॉडल शामिल होंगे जो आमतौर पर वर्तमान समय में देखने को नहीं मिलते हैं। कई ऐसी गाड़ियां भी देखने को मिलेगीं जो आजादी से काफी पहले की है। इसमें फोर्ड-मुस्टेंग/थंडर बोल्ट, रॉल्स रॉयस, शेवरोले इम्पाला, बीएमसी लंडन केब, मिनी मारिस कूपर, स्टेशन वेगन, फोर्ड जीप आदि विंटेज गाड़ी देखी जा सकेंगी।