अमृतसर-नई दिल्ली रेल मार्ग पर सरहिंद के पास रेल हादसा
पूजा एक्‍सप्रेस ट्रेन का इंजन हुक टूटने के कारण बोगियों से अलग, एक युवक की मौत

 



फतेहगढ़ . अमृतसर-नई दिल्ली रेल मार्ग पर सरहिंद के पास रेल हादसा हो गय। जानकारी के अनुसार जम्मू तवी से गाड़ी संख्या 12414 पूजा एक्सप्रेस जयपुर जा रही थी। जम्‍मूतवी से आ रही पूजा एक्‍सप्रेस ट्रेन का इंजन हुक टूटने के कारण बोगियों से अलग हो गया। इससे एक युवक की मौत हो गई। ट्रेन बड़े हादसे का शिकार हो सकती थी, लेकिन इससे बाल-बाल बच गई और हजारों यात्रियों की जान बच गई। 
ट्रेन लुधियाना से 11 बजकर 5 मिनट पर निकली। इसका अगला ठहराव अंबाला कैंट था। 12 बजे के करीब जब गाड़ी करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सरहिंद से निकल रही थी तो ब्राह्मणमाजरा पास इंजन का हुक टूट गया। इससे इंजन करीब तीन किलोमीटर आगे तक चला गया। इंजन के साथ पहली बोगी में खिड़की के पास खड़ा पठानकोट का 25 वर्षीय सतपाल सिंह नीचे गिर गया। उसके सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
रेल हादसे की सूचना मिलते ही अंबाला कंट्रोल रूम पर अफरा तफरी मच गई। वहां से रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। इंजन और अलग हुई गाड़ी को सरहिंद रेलवे स्टेशन पर लाकर जोड़ा गया और अन्य खामियां भी चेक की गईं। करीब साढ़े तीन घँटे बाद ट्रेन को जहां से रवाना किया गया।