प्रभारी मंत्री श्री अकील ने प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी


     गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रेसवार्ता वार्ता की।
     प्रभारी मंत्री श्री अकील ने प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किए गए वचन पत्र के अनुसार लगभग सभी लक्ष्यों को पूर्ण कर लिया गया है और प्रदेश सरकार आगे भी इसी तरह अपने कर्तव्यों पर कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर  प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनि

क मीडिया के प्रतिनिधियों सहित श्री रमेश सक्सेना, श्री अभय मेहता, श्री राजीव गुजराती सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे