रायपुररानी आश्रम में दो बच्चियों से रेप का मामला
रायपुररानी आश्रम में दो बच्चियों से रेप का मामला

 



पंचकूला. रायपुररानी के आश्रम में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लक्ष्यनंद सरस्वती नाम के बाबा ने भूत-प्रेत का साया बताकर बच्चियों के साथ तीन दिन तक ज्यादती की। सेक्टर-5 स्थित महिला पुलिस थाने में आरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
लड़कियों की उम्र 13 और 15 साल है। दोनों बद्दी क्षेत्र की रहने वाली हैं। पिछले महीने 15 साल की पीड़ित आश्रम आई थी। उसके परिवार को बाबा ने बताया था कि बसंत पंचमी पर कार्यक्रम है, ऐसे में तैयारियों के लिए बच्चों को भेज देना। 25 जनवरी को दोनों लड़कियां भाइयों के साथ आश्रम आ गईं। इसके बाद वे 27 जनवरी को अपने घर लौटीं। बच्चियों की बात सुनने के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। लक्ष्यनंद के खिलाफ मामला 376, 506, पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों लड़कियों का सेक्टर-6 स्थित जनरल अस्पताल में मेडिकल करवाया है। इसमें रेप की पुष्टि हो गई है।