उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जानकारी

उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में अमानक बीज नियंत्रण के लिए सतत रूप से खाद-बीज के नमूने लेकर उनका परीक्षण कराया जा रहा है तथा अमानक पाए जाने पर कार्यवाही की जा रही है।  
    इसी तारतम्य में 9 विक्रेताओं के गेहूँ बीज नमूना अमानकस्तर पर पाए जाने पर अमानक बीजों के क्रय-विक्रय एवं भण्डारण को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जिसमें विक्रेता अ.जा. सेवा सहकारी समिति धनौरा के निर्माता कंपनी धान्या बीज किस्म JW 3288, विक्रेता बघेल मशीनरी एवं बीज भंडार केवलारी के निर्माता कंपनी दावत सीड्स मंडीदीप भोपाल के गेहूँ बीज किस्म HI 15044, विक्रेता सेवा सहकारी समिति हिनोतिया छुई के निर्माता शिवशक्ति बीज किस्म GW 232 तथा निर्माता अन्नपूर्णा के गेहूँ बीज किस्म JW 3382 को प्रतिबंधित किया है। इसी तरह